Top 20 Motivational Quotes in Hindi for Students

असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, 
इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं
Success Quotes for Student in Hindi

ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है वह सिर्फ 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है,
लेकिन जो पूछता ही नहीं वहहमेशा के लिए मूर्ख रहता है

 

Success Motivational Quotes in Hindi for Students

गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है

Student Teacher Motivational Quotes Hindi
जैसे किसी फसल के लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है, 
उसी प्रकार सफलता के लिए आपके आसपास अच्छे लोग होने चाहिए
Quotes on Student Life in Hindi
आप में से ही नौकरी देने वाला और नौकरी करने वाला बनेगा, 
अब आपको तय करना है कि आपको क्या बनना है
Student Leadership Quotes in Hindi
परीक्षा के समय हमेशा शांत रहे, 
बोखलाते वो है जिन्होंने पूरी तैयारी नहीं की
Student Exam Motivational Quotes in Hindi
अगर आप कहते हो मैं कर सकता हूँ या नहीं कर सकता हूँ, 
दोनों ही स्थिति में आप सही बोल रहे हो.
 -हेनरी फोर्ड
Positive Quotes in Hindi for Student

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते 

Inspirational Quotes for Student in Hindi
समय बहुत ज्यादा कीमती होता है और हमें इसका सदा सही उपयोग करना चाहिए अगर हम यह सोच कर चलेंगे कि हमारे पास कम दिन है तो हम आज से ही बेहतर तैयारियां शुरू कर देंगे और लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त कर लेंगे 
motivational quotes for competitive exams in hindi
बीता हुआ कल जा चुका है 
आने वाला कल अभी आया नहीं 
हमारे पास बस आज का दिन है 
चलो शुरुआत करते हैं

 

Find More Hindi motivational quotes for Students  👈

जीवन में हमारे बहुत मुसीबत आएंगी बहुत ऐसे लोग मिलेंगे जो हमें कहेंगे कि यह काम इसके बस का नहीं और हमें निराश करने की कोशिश करेंगे पर हम इन चीजों से घबराना नहीं है और सब का डटकर सामना करना है चाहे वह मुसीबत हो गया मुसीबत बनकर आए लोग तभी हम सबके लिए मिसाल बन पाएंगे और अंत काल तक हमारा नाम याद रखा जाएगा
motivational quotes in hindi by bill gates
हर जुबां पर एक दिन तेरा ही नाम होगा 
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा 
हर मुसीबत का सामना करना डटकर तू 
देखना समय तेरा भी गुलाम होगा

Find More Motivational Quotes In Hindi  👈

जीवन में हम किसी भी व्यक्ति को देखते हैं जो आज बहुत अधिक ऊंचाइयों पर है तो उसके पीछे का संघर्ष हमें अक्सर नहीं दिखाई देता क्योंकि बिना कुछ करे कभी भी जिंदगी में सम्मान तथा तरक्की हासिल नहीं होती जैसे कि एक पत्थर को लोग ऐसे ही देख कर चले जाते हैं पर जब हम उस पत्थर को भगवान की मूर्ति के रूप में तरह देते हैं तो हर कोई उसका सम्मान करने लग जाता है इसलिए हमें भी अपने आप को इतना बेहतर बनाना होगा कि लोग हमसे सम्मान की दृष्टि से देखें
motivational quotes for students by famous people in hindi
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता 
बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती 
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट 
तब तक पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नहीं होता

Find More Motivational Quotes In Hindi  👈

जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं कभी ऐसा समय कुत्ता है कि हम हमेशा खुश तथा उत्साह से भरे रहते हैं पर कभी ऐसे समय आता है कि हमें कुछ करने का मन नहीं करता और हमें इन दोनों पहलुओं को रखकर जीवन में चलना चाहिए तथा उसी हिसाब से अपने आने वाले लक्ष्य को तथा अपने आज की दिनचर्या को अपनाना चाहिए
two line status motivational quotes in hindi

जिंदगी में छाव है तो कभी धूप है
ए जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं 

Find More Hindi motivational quotes for Students  👈

जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो
वह पल भी आएगा जिस का तुम्हें इंतजार है
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो 

motivational and inspirational quotes for facebook in hindi

अक्सर हम जब किसी काम में नाकामयाब होते हैं तो हम तनाव महसूस करते हैं और ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी मुसीबतों के लिए रह गई है पर ऐसा कभी नहीं होता यह तो बस एक सुबह शाम की तरह उतार-चढ़ाव होते हैं अगर हम खुद पर भरोसा रख कर कोई काम अच्छे तरीके से करते रहेंगे तो 1 दिन ऐसा समय आएगा कि जो हमने सोचा होगा वही होगा और उस दिन हमें यह जिंदगी प्यारी सी खूबसूरत लग जाएगी

Hindi motivational quotes on Success  👈
motivational quotes for students in hindi
inspirational quotes in hindi language with images

Meaning – कई बार हमें अपने आप पर ऐतबार करना होता है जिससे कि हम जीवन में सफल हो जाए पर अक्सर लोग हमारे इस रवैया को एटीट्यूड समझते हैं हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए तभी हम सूरत से भी तेज चमक सकते हैं

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर यह आसमा के अखबार की है
मैं चलूं तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरूर कि नहीं ऐतबार कि है

Motivational quotes on life Hindi  👈

Meaning – हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव और बुरा समय आते है जिसको वह अगर भूलकर आगे बढ़ जाए तो आने वाला समय निश्चित तौर पर अच्छा रहता है इसीलिए विद्यार्थियों को अपने पीछे की बातें भूलकर आगे की तरफ बढ़ना चाहिए अगर कोई विद्यार्थी पीछे पढ़ाई में अच्छा नहीं था इसका मतलब यह नहीं कि वह आगे भी अच्छा रिजल्ट लेकर नहीं आएगा पर इसके लिए चाहिए कि वह निरंतर परिश्रम करें तभी वह अच्छा रिजल्ट लेकर आ पाएगा ना कि आने वाले रिजल्ट के बारे में सोचता रहे जिससे पढ़ाई भी अच्छी तरीके से नहीं हो पाएगी
inspirational quotes on success in life in hindi

जो गुजर गया उसे याद मत करो
मुकद्दर में जो लिखा है उसकी फरियाद मत करो
मुकद्दर में जो लिखा है वह होकर रहेगा
तुम कल के चक्कर में
आज कौन बर्बाद ना करो

Find More Life Inspirational quotes in Hindi  👈
best motivational quotes for students in hindi
best motivational quotes for students in hindi

अपने जीवन में जब भी हम समस्याओं का सामना करते हैं तो अक्सर उनका समाधान ढूंढने के बजाय इन कठिनाइयों को हम किसी दूसरे की देन समझने लग जाते हैं हम एक दूसरे को दोषी ठहराने लग जाते हैं कि अगर वह वह काम नहीं करता तो यह नहीं होता ऐसा व्यक्ति कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता जब तक हम अपने खुले दिमाग से अपनी परेशानी को नहीं समझेंगे तो हम उसका सही समाधान कर पाएंगे और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को भविष्य में उस समस्या से मिलती-जुलती सलाह दे पाएंगे इसलिए हमेशा साहस और दिमाग के साथ समस्याओं को समाधान करें ना कि दूसरों को ताने मारते हुए

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं
तब तक आप अपनी समस्याएं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते

 Find More Motivational Quotes In Hindi  👈


inspirational quotes for students from teachers in hindi
inspirational quotes for students from teachers in hindi

Meaning – इस धरती पर जो भी व्यक्ति आया है उसे हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा काम करके जाना चाहिए जिससे हमारे आने वाली जनरेशन का फायदा हो हमें ऐसे अच्छे काम करने चाहिए कि जब हम इस धरती से चले जाए तब भी लोग हमें हमारे अच्छे कामों के लिए याद रखें तभी हमारी इस कुछ सालों की जिंदगी का फायदा होगा

Hindi motivational quotes on Success  👈
inspirational quotes about life and happiness in hindi
inspirational quotes about life and happiness in hindi

कई बार हमारी जिंदगी इतनी उलझ जाती है कि हमें ना तो किसी काम करने में मजा आता है और ना ही हम किसी से बातचीत करना चाहते हैं हम ऐसे सवाल सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं जिससे कि हमारी थोड़ी मुसीबत कम हो सके और हम फिर से सामान्य जीवन बिताने लगे इसके लिए हमें अपने मन को शांत रखना होगा और बुरी चीजों से दूर रहना पड़ेगा

जिंदगी के उलझे सवालों के जवाब ढूंढता हूं कर सके जो दर्द कम वह नशा ढूंढता हूं वक्त से मजबूर हालात से लाचार हूं मैं जो दे दे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हूं

Find More Motivational Quotes In Hindi  👈

inspirational quotes in hindi for friends
inspirational quotes in hindi for friends

Meaning – बहुत बार हम जिंदगी को लेकर तरह-तरह के खयाल लेकर आते हम सोचते हैं कि हमारी जिंदगी बहुत बेकार है या फिर हमारे पास वह चीज नहीं है और वह तो बिल्कुल मजे लूट रहा है और हम कोई काम करने की जगह सोच में ही पूरा दिन खराब कर देते हैं इससे हमारा समय तो बर्बाद होता ही है और हमारा जीवन भी सुखी नहीं हो पाता इसलिए हमें सोचने की बजाय काम पर ध्यान देना चाहिए

Inspirational Quotes in Hindi for Success  👈
inspirational quotes on life challenges in hindi
inspirational quotes on life challenges in hindi

Meaning – हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक होता है यहां भटके हुए लोग कहने का मतलब है कि हमने बहुत सारे लोगों को अपनी एडवाइस के जरिए उन को सही दिशा पर भेजा है इसलिए लोग हमेशा हमें पागल कहते हैं क्योंकि हम बिना मतलब एक दूसरे की सहायता करते रहते हैं जो अक्सर दिखने देखने को नहीं मिलता

भटके हुए को जिंदगी में राह दिखाते हुए हमने गुजारी जिंदगी दीवाना कहलाते हुए

Find More Life Inspirational quotes in Hindi  👈

inspirational quotes for students in hindi language
inspirational quotes for students in hindi language

Meaning- यहां सीडीओ का मतलब शॉर्टकट से है अगर आपने इतना छोटा लक्ष्य तय किया है जो किसी शॉर्टकट से पूरा हो जाएगा लेकिन उसका कुछ दिनों बाद मैं तो बहुत ज्यादा नहीं होगा इस चीज का कोई फायदा नहीं है लेकिन अगर आप ऐसा लक्ष्य तय करते हैं जो कि आपको पूरी उम्र के लिए काम आएगा और औरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा ही इसके लिए आपको खुद से मेहनत करनी पड़ेगी और अपना रास्ता अपने हिसाब से चलना पड़ेगा जो कि सही भी हो इसमें बहुत रुकावट आ सकती हैं और समय लग सकता है लेकिन जब आप उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे तो हर कोई आप की मिसाल देगा

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

Find More Inspirational quotes in Hindi  👈
mother hindi motivational quotes
mother hindi motivational quotes

Meaning – चाहे पूरी दुनिया हमसे रूठ जाए पर एक ऐसा शख्स होता है जो हमसे कभी नहीं रुकता वहां होते हमारी मां हम अक्सर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड इत्यादि को इतना तवज्जो दे जाते हैं कि अपने सबसे अधिक चाहने वाले व्यक्ति को भूल जाते हैं जो व्यक्ति सच्ची मोहब्बत कोसम तो अपनी मां के प्यार को कभी देखा नहीं कर सकता और ना ही उसे दुख दे सकता है

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहां मुस्कुरा देता हूं और याद आ जाती है मां

Motivational quotes on life Hindi  👈
motivational quotes for students before exams in hindi
motivational quotes for students before exams in hindi

हमारे पैदा होने से लेकर हमें स्कूल तथा कॉलेज भेजने तक मां-बाप हमें वह सब कुछ चीजें देने कोशिश करते हैं जिससे कि हम खुश रह सके और कभी भी हताश ना हो लेकिन अक्सर बच्चे अपने मां बाप के परिश्रम को नजरअंदाज कर देते हैं वह भूल जाते हैं कि हमारे मां ने हमारे लिए कितने कष्ट जिले हैं तथा हमारे पिता ने हमारी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने कितनी इच्छाओं को समेटा है हमारा यह हिंदी मोटिवेशनल कोट्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो अक्सर मेहनत करते हुए घबरा जाते हैं हम उनसे यही कहेंगे कि

ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ
कि अपने माता पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर सको 

ताकि आप उन्हें वह सब खुशियां दे सकें जिन को छोड़कर उन्होंने आपकी पढ़ाई तथा आपके जरूरतों को पूरा करने मैं भुला दिया है अतः आपसे अनुरोध है कि आप जो भी काम करें उसमें अपनी पूरी मेहनत लगा कर वह काम करें ताकि माता-पिता को उनके परिश्रम का सही फल मिल सके

Find More Hindi motivational quotes for Students  👈
new inspirational quotes in hindi

Meaning – जीवन में अक्सर ऐसी परिस्थिति आती है जिसमें हम उदास महसूस करते हैं और इसमें सबसे प्यारे साथी के साथ लड़ाई झगड़े भी शामिल है हम इन छोटी-छोटी चीज बहुत समय बर्बाद कर देते हैं इसे कुछ समय बाद ऐसी परिस्थितियां हमारे सामने आ जाती है कि हम तनाव महसूस करने लग जाते तथा हमारा आत्मविश्वास गिर जाता है माना कि जीवन में हर चीज की अपनी जगह अहमियत है पर हमें सबसे ज्यादा ध्यान अपने बेहतर भविष्य पर देना चाहिए क्योंकि अगर वह उस पर जाने देंगे तो आज का यह बर्बाद क्या हुआ समय हमें भविष्य में बहुत ही भयंकर प्रस्तुति में लाकर खड़ा कर देगा

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है
और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी

Inspirational quotes in Hindi for Students  👈
self inspirational quotes in hindi
two line motivational quotes in hindi

Meaning – अक्सर हम यह सोचते हैं कि हमने जिस चीज की पढ़ाई करी है हम उसी काम में अच्छे होते हैं लेकिन यह पूरी तरीके से झूठ है क्योंकि बचपन से ही हम अपनी रुचि से हटकर काम करते हैं चाहे वह पढ़ाई ही क्यों ना हो, हम अपने मन की ना सुनकर लोगों के सलाह लेकर किसी भी फील्ड में उतर जाते हैं चाहे आने वाले समय में हमें वह बोर ही ना क्यों करें इसलिए अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तो नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी फील्ड मैं अच्छे नहीं हो सकते मान लो कि आप एक सिविल इंजीनियर है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप कंप्यूटर फील्ड में कभी भी कामयाबी हासिल नहीं कर पाएंगे बस आपके अंदर आपको जागना है और पता लगाना है कि आपका असली टैलेंट क्या है क्योंकि जिस काम करने में हमें मजा आता है वह फील्ड चाहे लोगों के लिए कितनी ही मुश्किल क्यों ना हो हम उसमें जरूर कामयाब होंगे

किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं

Find More Inspirational quotes in Hindi  👈
images of motivational quotes in hindi
motivational quotes for success in hindi

Meaning – अक्सर हम यह सोच कर परेशान हो जाते हैं कि यह काम तो संभव है और हमसे नहीं हो पाएगा जबकि हकीकत में तो दुनिया का शायद ऐसा काम होगा जो असंभव हो बस फर्क हमारी सोच में होता है अगर हम यह 98 की हम वह काम कर सकते हैं तो पूरी दुनिया की ताकत मिलकर भी हमें उस काम को खत्म करने या लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकते इसलिए अपनी सोच बेहतर बनाएं और अपने लक्ष्य को पाकर जीवन में एक नया मुकाम हासिल करें

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है
जो आज तक हमने नहीं सोचा

Motivational quotes on life Hindi  👈
inspirational quotes in hindi for whatsapp status
very inspirational quotes in hindi

जीवन में हमेशा अच्छे विचार रखनी चाहिए और ईश्वर से हमें ऐसा पूरी दुनिया के लोगों की सलामती की दुआ करनी चाहिए वही सच में एक नेक इंसान कहलाता है क्योंकि जब हम दूसरों को खुशियां देकर खुश होना सीखते हैं तो दुनिया में ऐसा कोई भी दुखी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसको किसी सहायता पड़ने पर मदद ना मिले हमारे इस मोटिवेशन कोट्स का यही मकसद है

खरीद पाऊं में खुशियां उदास चेहरे के लिए
मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ए खुदा

इसलिए आप अमीर और गरीब का भेदभाव मिटाकर प्रेम से रहें तथा जरूरत पड़ने पर अनजान व्यक्ति की सहायता करने के लिए भी तैयार हो जाएं तभी भारत एक खुशहाल देश बन पाएगा

Find More Inspirational quotes in Hindi  👈
hindi motivational quotes for students
motivational quotes for students success in hindi

हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ ना कुछ सपने सजाता है उसका यह वह बोलता है कि उसको जीवन की हर खुशी मिले तथा उसे कभी भी किसी चीज की कमी महसूस ना हो लेकिन ऐसे केवल कुछ ही लोग होते हैं जो इन ख्वाबों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तथा अनेक मुसीबतें आने के बावजूद भी उनका आत्मविश्वास कम नहीं होता हमने इस मोटिवेशनल कोट्स में

सपने वह नहीं है जो हम नींद में देखते हैं
सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते 

इसलिए कहा क्योंकि ख्वाबों में तो हर कोई बड़े-बड़े काम करने सोचता है लेकिन उनको असल जिंदगी में कभी भी अच्छे तरीके से अमल नहीं करता जबकि असली में तो सपने वह होते हैं जो आपको चैन से सोने भी नहीं देते और आप सुबह का इंतजार करते हैं कि कब सुबह होगी और आप फिर से अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत से जुड़ जाएंगे

Hindi motivational quotes on Success  👈
heart touching motivational quotes in hindi
heart touching motivational quotes in hindi

खरीद पाऊं में खुशियां उदास चेहरे के लिए मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ए खुदा 

जीवन में हमेशा अच्छे विचार रखनी चाहिए और ईश्वर से हमें ऐसा पूरी दुनिया के लोगों की सलामती की दुआ करनी चाहिए वही सच में एक नेक इंसान कहलाता है क्योंकि जब हम दूसरों को खुशियां देकर खुश होना सीखते हैं तो दुनिया में ऐसा कोई भी दुखी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसको किसी सहायता पड़ने पर मदद ना मिले हमारे इस मोटिवेशन कोट्स का यही मकसद है कि आप अमीर और गरीब का भेदभाव मिटाकर प्रेम से रहें तथा जरूरत पड़ने पर अनजान व्यक्ति की सहायता करने के लिए भी तैयार हो जाएं

Find best inspirational and motivational sports quotes in hindi which is given by famous players and help you in increasing confidence these quotes related to sports in hindi realize importance of sports in students life and improve sportsmanship and sports spirit and make everyone sports lover you can also used these short hindi quotes for sports day.

Best Sports inspirational and motivational Quotes in Hindi with images

quotes on sports in hindi

क्या आप जानते हैं कि खेल का मेरा पसंदीदा हिस्सा क्या है ?
खेलने का अवसर
KYA AAP JAANATE HAIN KI KHEL KA MERA PASANDEEDA HISSA KYA HAI ?
KHELANE KA AVASAR

hindi quotes on sports

hindi quotes on sports

अगर तुम्हें हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना
AGAR TUMHEN HAARANE SE DAR LAGATA HAI TO JEETANE KEE ICHCHHA KABHEE MAT KARANA

sports quotes in hindi

sports quotes in hindi

 मैं इतनी मेहनत करती हूं उन सभी महिलाओं को यह दिखाने के लिए कि महिलाएं मजबूत और सुंदर हो सकती हैं

MAIN ITANEE MEHANAT KARATEE HOON UN SABHEE MAHILAON KO YAH DIKHAANE KE LIE KI MAHILAEN MAJABOOT AUR SUNDAR HO SAKATEE HAIN

quotes for sports day in hindi

quotes for sports day in hindi

किसी खेल का महान खिलाड़ी भी 1 दिन उस खेल को सीख रहा था
KISEE KHEL KA MAHAAN KHILAADEE BHEE 1 DIN US KHEL KO SEEKH RAHA THA

inspirational sports quotes in hindi

inspirational sports quotes in hindi

 कभी भी तब मत रुको जब आप थक चुके हो बल्कि तब रुको जब आप समाप्त कर चुके हो
KABHEE BHEE TAB MAT RUKO JAB AAP THAK CHUKE HO BALKI TAB RUKO JAB AAP SAMAAPT KAR CHUKE HO

sports motivational quotes in hindi

sports motivational quotes in hindi

 अच्छा खिलाड़ी खुद को प्रेरणा देता है जबकि महान खिलाड़ी सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है
ACHCHHA KHILAADEE KHUD KO PRERANA DETA HAI JABAKI MAHAAN KHILAADEE SABHEE KE LIE PRERANA KA STROT BANATA HAI

hindi quotes for sports day

hindi quotes for sports day

आपका निशाना पहुंच से बाहर हो सकता है
पर कभी भी दृष्टि से दूर नहीं होना चाहिए
AAPAKA NISHAANA PAHUNCH SE BAAHAR HO SAKATA HAI
PAR KABHEE BHEE DRSHTI SE DOOR NAHIN HONA CHAAHIE

quotes on sports in hindi language

quotes on sports in hindi language

मैं वो योद्धा हूँ जो हारकर भी दोबारा जीतने के लिए तैयार है।
MAIN VO YODDHA HOON JO HAARAKAR BHEE DOBAARA JEETANE KE LIE TAIYAAR HAI.

hindi quotes on sports day

hindi quotes on sports day

 स्वर्ण पदक सोने का नहीं बना होता
बल्कि वह तो बना होता है दृढ़ निश्चय और धातु से भी मजबूत हमारे हिम्मत का
इसलिए इसको चूमने पर पर मिठाई के सम्मान स्वाद आता है
SVARN PADAK SONE KA NAHIN BANA HOTA
BALKI VAH TO BANA HOTA HAI DRDH NISHCHAY AUR DHAATU SE BHEE MAJABOOT HAMAARE HIMMAT KA
ISALIE ISAKO CHOOMANE PAR PAR MITHAEE KE SAMMAAN SVAAD AATA HAI

quotes related to sports in hindi

quotes related to sports in hindi

quotes on importance of sports in students life in hindi

 यह आवश्यक नहीं है कि आप अभ्यास में कितना समय खर्च करें
बल्कि यह आवश्यक है कि आपने अभ्यास कितने लगन से किया

YAH AAVASHYAK NAHIN HAI KI AAP ABHYAAS MEIN KITANA SAMAY KHARCH KAREN
BALKI YAH AAVASHYAK HAI KI AAPANE ABHYAAS KITANE LAGAN SE KIYA

sports related quotes in hindi

sports related quotes in hindi

 प्रैक्टिस इस तरह करो कि आप कभी नहीं जीतोगे
और प्रदर्शन इस तरह करो कि आप कभी हार नहीं सकते
PRAIKTIS IS TARAH KARO KI AAP KABHEE NAHIN JEETOGE
AUR PRADARSHAN IS TARAH KARO KI AAP KABHEE HAAR NAHIN SAKATE

quotes on national sports day in hindi

quotes on national sports day in hindi

sports lover quotes in hindi

 डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर
DAR MUJHE BHEE LAGA PHAASALA DEKHAKAR
PAR MAIN BADHATA GAYA RAASTA DEKH KAR
KHUD BA KHUD MERE NAJADEEK AATEE GAEE MEREE MANJIL
MERA HAUSALA DEKHAKAR

sports person quotes in hindi

sports person quotes in hindi

चैंपियन कभी भी जिम और स्टेडियम में नहीं बनते
चैंपियन बनते हैं जो उनके अंदर होता है
एक सपना एक सोच और आत्मविश्वास
CHAIMPIYAN KABHEE BHEE JIM AUR STEDIYAM MEIN NAHIN BANATE
CHAIMPIYAN BANATE HAIN JO UNAKE ANDAR HOTA HAI
EK SAPANA EK SOCH AUR AATMAVISHVAAS

quotes related to sports in hindi

quotes related to sports in hindi

 गिरने पर कभी घबराना मत
क्योंकि गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
GIRANE PAR KABHEE GHABARAANA MAT
KYONKI GIRAKAR UTHANE VAALE KO HEE BAAJEEGAR KAHATE HAIN

sports quotes by players

sports quotes by players

 असली विजय प्रतियोगिता की गुणवत्ता में है न कि अंतिम स्कोर में।

ASALEE VIJAY PRATIYOGITA KEE GUNAVATTA MEIN HAI NA KI ANTIM SKOR MEIN

sports quotes about confidence in hindi.

sports quotes about confidence in hindi

 मैंने 9000 से भी ज्यादा शॉर्ट मेरे करियर में मिस करें
मैं 300 से भी ज्यादा गेम हारा
26 बार से ज्यादा मैंने विनिंग शॉट मारने की कोशिश करें और मिस हुआ
इसके अलावा में और भी बहुत बार फेल हुआ तथा बार-बार फेल हुआ
तब जाकर मैं कामयाब खिलाड़ी हुआ
माइकल जॉर्डन
MAINNE 9000 SE BHEE JYAADA SHORT MERE KARIYAR MEIN MIS KAREN
MAIN 300 SE BHEE JYAADA GEM HAARA
26 BAAR SE JYAADA MAINNE VINING SHOT MAARANE KEE KOSHISH KAREN AUR MIS HUA
ISAKE ALAAVA MEIN AUR BHEE BAHUT BAAR PHEL HUA TATHA BAAR-BAAR PHEL HUA
TAB JAAKAR MAIN KAAMAYAAB KHILAADEE HUA
MAIKAL JORDAN

hindi quotes on sports and games

hindi quotes on sports and games

 एक दिन इन सभी देर रात और अर्ली मॉर्निंग मैं उठकर जी जान से प्रैक्टिस करने का परिणाम जरुर मिलेगा

EK DIN IN SABHEE DER RAAT AUR ARLEE MORNING MAIN UTHAKAR JEE JAAN SE PRAIKTIS KARANE KA PARINAAM JARUR MILEGA

hindi quotes sports

hindi quotes about sports

 आप अपने ऊपर लिमिट नहीं लगा सकते
जितना आप सपने लेंगे उतना ही आगे जाएंगे
माइकल फेल्प्स
AAP APANE OOPAR LIMIT NAHIN LAGA SAKATE
JITANA AAP SAPANE LENGE UTANA HEE AAGE JAENGE
MAIKAL PHELPS

quotes on sports and games in hindi 

quotes on sports and games in hindi

ज्यादातर लोग ज्ञान और प्रतिभा की कमी से नहीं हारते
बल्कि इसीलिए हार जाते हैं
क्योंकि वह हार से पहले ही मैदान छोड़ देते हैं

JYAADAATAR LOG GYAAN AUR PRATIBHA KEE KAMEE SE NAHIN HAARATE
BALKI ISEELIE HAAR JAATE HAIN
KYONKI VAH HAAR SE PAHALE HEE MAIDAAN CHHOD DETE HAIN

short sports quotes in hindi

short sports quotes in hindi

sports spirit quotes in hindi

sports spirit quotes in hindi

hindi quotes on sportsmanship

short sports quotes in hindi

 एक अच्छी शुरुआत का मतलब यह नहीं कि आप सफल हो गए
इसी तरह खराब शुरुआत का मतलब यह नहीं कि आप असफल हो गए
EK ACHCHHEE SHURUAAT KA MATALAB YAH NAHIN KI AAP SAPHAL HO GAE
ISEE TARAH KHARAAB SHURUAAT KA MATALAB YAH NAHIN KI AAP ASAPHAL HO GAE

sports quotes images in hindi

sports quotes images in hindi

असली विजय प्रतियोगिता की गुणवत्ता में है न कि अंतिम स्कोर में।

attitude motivational quotes in hindi

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबरें यह आसमां के अखबार की है
मैं चलूं तो मेरे संग कारवां चले
बाद गुरुर कि नहीं एतबार की है

motivational quotes in hindi with pictures
Motivational Quotes in Hindi That will Change Your Life
दुनिया में करोड़ों लोग रहते हैं और यह जरूरी नहीं कि हर कोई आपकी तरह सोचता हो और आपको पसंद करता हूं क्योंकि इस दुनिया में अच्छे बुरे हर किसम के लोग मिल जाते हैं चाहे विद्यार्थी जीवन हो या फिर आपको भी नौकरी पैसा या बिजनेस करने वाले व्यक्ति हो जब भी हम समाज की सोच से हटकर फैसला लेते हैं तो लोग हमें पागल समझने लग जाते हैं और हमारे विचारों को अहमियत नहीं देते इसलिए हमने इस मोटिवेशनल कोट्स में कहा है कि 

जहां आपकी अहमियत समझी ना जाए वहां जाना बंद कर दो चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल 


क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो जब भी हम कोई काम शुरू करने के सोचेंगे या फिर शुरू कर चुके होंगे तो ऐसे व्यक्ति हमें अपने निराशाजनक बातों से रोकेंगे चाहे हम अपना लक्ष्य पूरे अच्छे तरीके से ही क्यों ना निर्धारित करें इसलिए जब हम जैसे व्यक्तियों के संपर्क में रहते हैं तो हम कभी भी पूरे आत्मविश्वास से वह काम नहीं कर पाएंगे और हमेशा अपने ऊपर विश्वास की कमी महसूस होगी इसलिए अपनी रुचि को फॉलो करें और जीवन मैं कामयाब होकर ऐसे लोगों के लिए एक संदेश दे

latest motivational quotes in hindi
Motivational Quotes In hindi

यहां मरी हुई मछली से तात्पर्य है ऐसे व्यक्ति से है जिसने जीवन में हार मान ली है और अब उसे दुनिया के लोग अपने हिसाब से चला रहे हैं तथा कठिन परिस्थिति उस पर हावी हो चुकी है अब उसे नहीं पता कि उसे कहां जाना है मुसीबतें ही उसको अपने हिसाब से और गहरे चिंता में ले जा रही है लेकिन अगर आप थोड़ी सी हिम्मत जुटा लें और अपने लक्ष्य की तरफ पूरी अच्छी तरीके से अपना ध्यान लगा ले तो यह सब परिस्थितियां आपको चाह कर भी नहीं रोक पाएंगे इसलिए हमने इस मोटिवेशनल कोट्स में कहा है कि 


मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाता है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है 


और अगर आप एक खिलाड़ी या विद्यार्थी है है और आप के प्रदर्शन में सुधार नहीं हो रहा तो आपको इसका शांत मन से गहरा अध्ययन करके फिर दोबारा प्रयास करना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ टैलेंट जरूर छुपा होता है और मेहनत भी सही दिशा में करनी बहुत ज्यादा जरूरी है अगर यह सब आप अच्छी तरीके से कर पाएंगे तो आप समाज में सम्मानजनक मुकाम पर पहुंच जाएंगे जहां सब आपको प्रेरणा का स्त्रोत मानेंगे

confidence motivational quotes in hindi
business motivational quotes success in hindi

अक्सर देखा गया है कि हम कोई भी काम जो लोगों की सोच से हटकर है करने जाते हैं तो हमें मोटिवेशन देने की बजाय रोकने वाले बहुत ज्यादा मिल जाएंगे खासतौर पर बिजनेस के मामले में यह देखा गया है कि हमारा आईडिया अच्छे होते हुए भी हम उसमें कामयाब नहीं हो पाते इसका कारण है कि हम लोगों की बातों में आकर उस पर अच्छी तरीके से फोकस करना बंद कर देते हैं और अपने आत्मविश्वास को बरकरार नहीं रख पाते जबकि सच तो यह है कि इतिहास में उसी ने कामयाबी पाई है जिन्होंने अपने खुद के फैसले पर भरोसा किया और उस पर अच्छी तरीके से अमल किया इसलिए हमने इस मोटिवेशनल कोट्स में कहा है कि 


जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है उनके पीछे एक दिन काफिला होता है 


इसलिए आप भी ऐसे लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर सूझबूझ से मेहनत करते रहे क्योंकि जब आप सफलता प्राप्त कर लेंगे तो इन्हीं लोगों को का काफिला आपके पीछे चलेगा और जो आप कहेंगे यह सब वही करने के लिए तैयार हो जाएंगे