Positive Thought of the Day in Hindi

BEST HINDI QUOTES, QUOTES IN HINDI, LIFE QUOTES IN HINDI, INSPIRATIONAL Thoughts IN HINDI, Positive Hindi Quotes and Thoughts For Success in Life of Students

Find Top 100 Hindi motivational quotes for student with images, photo, pic, picture and wallpaper used for achieving success in life, these powerful motivational quotes in hindi gives inspirational during struggle, these best Educational hindi Students motivational quotes for WhatsApp Help to achieve success in various exam in life no matter you are in college or school, also various inspirational quotes by famous people give boost to Study Hard.Best Inspirational Hindi Quotes, Positive Hindi Thoughts For Success in Life, Motivational Quotes in Hindi for Students

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स हमारे जीवन में बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं चाहे आप एक स्टूडेंट हो या फिर बिजनेस मैन या फिर कोई जॉब करने वाले व्यक्ति क्योंकि जब जीवन में मुसीबत आती है तो हम बिल्कुल परेशान हो जाते हैं लेकिन जब हम उसे अपने संघर्ष से पार कर लेते हैं तो हमारे चेहरे पर जो मुस्कुराहट आती है उसका अलग ही मजा होता है सभी व्यक्ति सोच रहे होते हैं कि हम अब जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन हम उनकी सोच को बदल देते हैं और ऐसा लगता है कि हमने हारे हुए मुकाबले को जीत लिया और सभी वह चकित रह गए और यह सब बिना किसी मोटिवेशन के मुमकिन नहीं हो सकता

Motivational Hindi Quotes
मीनिंग के साथ मोटिवेशनल कोट्स 

Motivational Hindi Quotes
मीनिंग के साथ मोटिवेशनल कोट्स 
Motivational Hindi Quotes
मनुष्य का स्वभाव होता है कि जब उसे सफलता नहीं मिलती तो वह थोड़ा निराश होता है और कई बार अगर व्यक्ति उस समय से निकल पाए तो वह निराशा के ऐसे भंवर में फंस जाता है कि जिससे निकलना लगभग नामुमकिन हो जाता है वह अकेला शुरू कर देता है और किसी से बात नहीं करता यह अत्यंत घातक सिचुएशन होती है और अगर इस समय कोई मोटिवेशन देकर हमें समझाने वाला मिल जाए तो हम आसानी से ऐसी चीज से बाहर निकल सकते हैं खासतौर पर विद्यार्थी जीवन में तो ऐसे बहुत सारे पल आते हैं और हम छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं इसलिए हमने बहुत सारे मोटिवेशनल को इकट्ठा करें हैं जो कि जब तक आप अपने जीवन में सफल नहीं हो जाएंगे तब तक आपका साथ देंगे यह मोटिवेशन कोट्स बहुत ही फेमस व्यक्तियों के द्वारा उनके जीवन में आए हुए कठिनाई होता उनसे निपटने के अनुभव के आधार पर निर्धारित करें
hindi motivational quotes
hindi motivational quotes
hindi motivational quotes
hindi motivational quotes
motivational quotes in hindi
inspirational quotes on education for students in hindi
motivational quotes in hindi
यहां जंजीरों का मतलब थका हुआ आलसी सोच का व्यक्ति है जो किसी काम को शुरुआत करने की इच्छा नहीं रखता चाहे वह किसी एग्जाम की प्रिपरेशन हो या फिर जिंदगी में कोई और काम शुरू करना हो ऐसे व्यक्ति हमेशा उलझी जिंदगी में रहते हैं और आगे बढ़ने में हमेशा कठिनाई का सामना करते हैं
जो चलते नहीं उन्हें
अपनी जंजीर नहीं दिखाई देती
inspirational quotes on success in life in hindi
motivational quotes in hindi
Meaning – हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव और बुरा समय आते है जिसको वह अगर भूलकर आगे बढ़ जाए तो आने वाला समय निश्चित तौर पर अच्छा रहता है इसीलिए विद्यार्थियों को अपने पीछे की बातें भूलकर आगे की तरफ बढ़ना चाहिए अगर कोई विद्यार्थी पीछे पढ़ाई में अच्छा नहीं था इसका मतलब यह नहीं कि वह आगे भी अच्छा रिजल्ट लेकर नहीं आएगा पर इसके लिए चाहिए कि वह निरंतर परिश्रम करें तभी वह अच्छा रिजल्ट लेकर आ पाएगा ना कि आने वाले रिजल्ट के बारे में सोचता रहे जिससे पढ़ाई भी अच्छी तरीके से नहीं हो पाएगी
जो गुजर गया उसे याद मत करो
मुकद्दर में जो लिखा है उसकी फरियाद मत करो
मुकद्दर में जो लिखा है वह होकर रहेगा
तुम कल के चक्कर में
आज कौन बर्बाद ना करो
motivational quotes in hindi

Meaning – कहने का तात्पर्य यह है कि जब हम किसी पर गुस्सा करते हैं तो उसकी नजर में तो हमारी अहमियत कम होती है हम अंदर से भी शांत मन से तनावपूर्ण माहौल की तरफ जाते हैं जो किसी भी विद्यार्थी के आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करता है इसीलिए हमें सभी से प्यार से मिल बांट कर रहना चाहिए

Motivational quotes for success in business in hindi

motivational quotes in hindi

कई बार हमारा पढ़ाई में मन नहीं लगता इसकी वजह से हम आलसी हो जाते हैं तथा किताब पूरे दिन नहीं उठाते लेकिन अगर हमें यह पता हो की आज करी हुई मेहनत का आगे चलकर बहुत बड़ा इनाम मिलेगा तो हमें थोड़ा धैर्य बनता है इस संदेश के माध्यम से आप कुछ ऐसा ही कर सकते हैं

हर जुबां पर एक दिन तेरा ही नाम होगा
हर कदम पर तेरे दुनिया का सलाम होगा
हर मुसीबत का सामना करना तो डटकर
तू देखना समय तेरा ही गुलाम होगा

inspirational quotes in hindi language with images

inspirational quotes in hindi language

Meaning – कई बार हमें अपने आप पर ऐतबार करना होता है जिससे कि हम जीवन में सफल हो जाए पर अक्सर लोग हमारे इस रवैया को एटीट्यूड समझते हैं हमें ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए तभी हम सूरत से भी तेज चमक सकते हैं

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर यह आसमा के अखबार की है
मैं चलूं तो मेरे संग कारवां चले
बात गुरूर कि नहीं ऐतबार कि है

motivational and inspirational quotes for facebook in hindi

motivational and inspirational quotes for facebook in hindi

अक्सर हम जब किसी काम में नाकामयाब होते हैं तो हम तनाव महसूस करते हैं और ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी मुसीबतों के लिए रह गई है पर ऐसा कभी नहीं होता यह तो बस एक सुबह शाम की तरह उतार-चढ़ाव होते हैं अगर हम खुद पर भरोसा रख कर कोई काम अच्छे तरीके से करते रहेंगे तो 1 दिन ऐसा समय आएगा कि जो हमने सोचा होगा वही होगा और उस दिन हमें यह जिंदगी प्यारी सी खूबसूरत लग जाएगी

जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो
अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो
वह पल भी आएगा जिस का तुम्हें इंतजार है
बस खुद पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो 

two line status motivational quotes in hindi

two line status motivational quotes in hindi

जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं कभी ऐसा समय कुत्ता है कि हम हमेशा खुश तथा उत्साह से भरे रहते हैं पर कभी ऐसे समय आता है कि हमें कुछ करने का मन नहीं करता और हमें इन दोनों पहलुओं को रखकर जीवन में चलना चाहिए तथा उसी हिसाब से अपने आने वाले लक्ष्य को तथा अपने आज की दिनचर्या को अपनाना चाहिए

जिंदगी में छाव है तो कभी धूप है
ए जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं 

motivational quotes for students by famous people in hindi

motivational quotes for students by famous people in hindi

जीवन में हम किसी भी व्यक्ति को देखते हैं जो आज बहुत अधिक ऊंचाइयों पर है तो उसके पीछे का संघर्ष हमें अक्सर नहीं दिखाई देता क्योंकि बिना कुछ करे कभी भी जिंदगी में सम्मान तथा तरक्की हासिल नहीं होती जैसे कि एक पत्थर को लोग ऐसे ही देख कर चले जाते हैं पर जब हम उस पत्थर को भगवान की मूर्ति के रूप में तरह देते हैं तो हर कोई उसका सम्मान करने लग जाता है इसलिए हमें भी अपने आप को इतना बेहतर बनाना होगा कि लोग हमसे सम्मान की दृष्टि से देखें

बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता 
बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती 
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट 
तब तक पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नहीं होता

motivational quotes in hindi by bill gates
motivational quotes in hindi
जीवन में हमारे बहुत मुसीबत आएंगी बहुत ऐसे लोग मिलेंगे जो हमें कहेंगे कि यह काम इसके बस का नहीं और हमें निराश करने की कोशिश करेंगे पर हम इन चीजों से घबराना नहीं है और सब का डटकर सामना करना है चाहे वह मुसीबत हो गया मुसीबत बनकर आए लोग तभी हम सबके लिए मिसाल बन पाएंगे और अंत काल तक हमारा नाम याद रखा जाएगा
हर जुबां पर एक दिन तेरा ही नाम होगा 
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा 
हर मुसीबत का सामना करना डटकर तू 
देखना समय तेरा भी गुलाम होगा

motivational quotes for competitive exams in hindi
motivational quotes for competitive exams in hindi
समय बहुत ज्यादा कीमती होता है और हमें इसका सदा सही उपयोग करना चाहिए अगर हम यह सोच कर चलेंगे कि हमारे पास कम दिन है तो हम आज से ही बेहतर तैयारियां शुरू कर देंगे और लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त कर लेंगे
बीता हुआ कल जा चुका है 
आने वाला कल अभी आया नहीं 
हमारे पास बस आज का दिन है 
चलो शुरुआत करते हैं

mothers day inspirational quotes in hindi
mothers day inspirational quotes in hindi for mother
Meaning – चाहे पूरी दुनिया हमसे रूठ जाए पर एक ऐसा शख्स होता है जो हमसे कभी नहीं रुकता वहां होते हमारी मां हम अक्सर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड इत्यादि को इतना तवज्जो दे जाते हैं कि अपने सबसे अधिक चाहने वाले व्यक्ति को भूल जाते हैं जो व्यक्ति सच्ची मोहब्बत कोसम तो अपनी मां के प्यार को कभी देखा नहीं कर सकता और ना ही उसे दुख दे सकता है
पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहां मुस्कुरा देता हूं 
और याद आ जाती है मां

inspirational quotes for students in hindi language
inspirational quotes for students in hindi language
Meaning- यहां सीडीओ का मतलब शॉर्टकट से है अगर आपने इतना छोटा लक्ष्य तय किया है जो किसी शॉर्टकट से पूरा हो जाएगा लेकिन उसका कुछ दिनों बाद मैं तो बहुत ज्यादा नहीं होगा इस चीज का कोई फायदा नहीं है लेकिन अगर आप ऐसा लक्ष्य तय करते हैं जो कि आपको पूरी उम्र के लिए काम आएगा और औरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा ही इसके लिए आपको खुद से मेहनत करनी पड़ेगी और अपना रास्ता अपने हिसाब से चलना पड़ेगा जो कि सही भी हो इसमें बहुत रुकावट आ सकती हैं और समय लग सकता है लेकिन जब आप उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे तो हर कोई आप की मिसाल देगा

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है
मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

inspirational quotes about life lessons in hindi 
inspirational quotes about life lessons in hindi
Meaning – जिस व्यक्ति का पूरा फोकस केवल अपने लक्ष्य पर होता है तो उसे आसपास की चीजें नहीं दिखाई देती है वह तो बस पूरी मेहनत से उसे हासिल करने के लिए जुड़ जाता है इसके बीच बहुत सारी मुसीबतें आती है जो हमें उसे पाने के लिए रुकावट पैदा करती हैं लेकिन इन बाधाओं के बीच में जो अपने और अपने लक्ष्य को संभाल कर रख पाता है वह दुनिया के लिए आंधियों में जलते हुए चिराग की तरह प्रेरणा दे जाता है और संघर्ष की निशानी बन जाता है

निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में जलते रहे

inspirational quotes on life challenges in hindi
inspirational quotes on life challenges in hindi
Meaning – हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक होता है यहां भटके हुए लोग कहने का मतलब है कि हमने बहुत सारे लोगों को अपनी एडवाइस के जरिए उन को सही दिशा पर भेजा है इसलिए लोग हमेशा हमें पागल कहते हैं क्योंकि हम बिना मतलब एक दूसरे की सहायता करते रहते हैं जो अक्सर दिखने देखने को नहीं मिलता

भटके हुए को जिंदगी में राह दिखाते हुए हमने गुजारी जिंदगी दीवाना कहलाते हुए 
inspirational quotes in hindi for friends
Meaning – बहुत बार हम जिंदगी को लेकर तरह-तरह के खयाल लेकर आते हम सोचते हैं कि हमारी जिंदगी बहुत बेकार है या फिर हमारे पास वह चीज नहीं है और वह तो बिल्कुल मजे लूट रहा है और हम कोई काम करने की जगह सोच में ही पूरा दिन खराब कर देते हैं इससे हमारा समय तो बर्बाद होता ही है और हमारा जीवन भी सुखी नहीं हो पाता इसलिए हमें सोचने की बजाय काम पर ध्यान देना चाहिए
inspirational quotes about life and happiness in hindi
inspirational quotes about life and happiness in hindi
कई बार हमारी जिंदगी इतनी उलझ जाती है कि हमें ना तो किसी काम करने में मजा आता है और ना ही हम किसी से बातचीत करना चाहते हैं हम ऐसे सवाल सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं जिससे कि हमारी थोड़ी मुसीबत कम हो सके और हम फिर से सामान्य जीवन बिताने लगे इसके लिए हमें अपने मन को शांत रखना होगा और बुरी चीजों से दूर रहना पड़ेगा

जिंदगी के उलझे सवालों के जवाब ढूंढता हूं कर सके जो दर्द कम वह नशा ढूंढता हूं वक्त से मजबूर हालात से लाचार हूं मैं जो दे दे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हूं

Motivational quotes for students success in hindi
Motivational quotes for students success in hindi
हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ ना कुछ सपने सजाता है उसका यह वह बोलता है कि उसको जीवन की हर खुशी मिले तथा उसे कभी भी किसी चीज की कमी महसूस ना हो लेकिन ऐसे केवल कुछ ही लोग होते हैं जो इन ख्वाबों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तथा अनेक मुसीबतें आने के बावजूद भी उनका आत्मविश्वास कम नहीं होता हमने इस मोटिवेशनल कोट्स में

सपने वह नहीं है जो हम नींद में देखते हैं
सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते 

इसलिए कहा क्योंकि ख्वाबों में तो हर कोई बड़े-बड़े काम करने सोचता है लेकिन उनको असल जिंदगी में कभी भी अच्छे तरीके से अमल नहीं करता जबकि असली में तो सपने वह होते हैं जो आपको चैन से सोने भी नहीं देते और आप सुबह का इंतजार करते हैं कि कब सुबह होगी और आप फिर से अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत से जुड़ जाएंगे 
Heart Touching Motivational Quotes in Hindi
Heart Touching Motivational Quotes in Hindi

खरीद पाऊं में खुशियां उदास चेहरे के लिए मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ए खुदा 

जीवन में हमेशा अच्छे विचार रखनी चाहिए और ईश्वर से हमें ऐसा पूरी दुनिया के लोगों की सलामती की दुआ करनी चाहिए वही सच में एक नेक इंसान कहलाता है क्योंकि जब हम दूसरों को खुशियां देकर खुश होना सीखते हैं तो दुनिया में ऐसा कोई भी दुखी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसको किसी सहायता पड़ने पर मदद ना मिले हमारे इस मोटिवेशन कोट्स का यही मकसद है कि आप अमीर और गरीब का भेदभाव मिटाकर प्रेम से रहें तथा जरूरत पड़ने पर अनजान व्यक्ति की सहायता करने के लिए भी तैयार हो जाएं
BEST motivational QUOTES for students in hindi
BEST motivational QUOTES for students in hindi
अपने जीवन में जब भी हम समस्याओं का सामना करते हैं तो अक्सर उनका समाधान ढूंढने के बजाय इन कठिनाइयों को हम किसी दूसरे की देन समझने लग जाते हैं हम एक दूसरे को दोषी ठहराने लग जाते हैं कि अगर वह वह काम नहीं करता तो यह नहीं होता ऐसा व्यक्ति कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता जब तक हम अपने खुले दिमाग से अपनी परेशानी को नहीं समझेंगे तो हम उसका सही समाधान कर पाएंगे और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को भविष्य में उस समस्या से मिलती-जुलती सलाह दे पाएंगे इसलिए हमेशा साहस और दिमाग के साथ समस्याओं को समाधान करें ना कि दूसरों को ताने मारते हुए

जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं
तब तक आप अपनी समस्याएं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते

 Motivational Quotes for Students By Swami Vivekananda in Hindi
hindi Motivational Quotes for Students
भारत में बहुत ही महान व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने अपने अच्छे विचारों से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया उन्हीं में से एक हैं स्वामी विवेकानंद जी, जिन्होंने अपने ज्ञान से बहुत लोगों को अपना प्रशासक बनाया है और उन्हें का एक मोटिवेशनल कोट्स हम लेकर आए हैं जो कहते हैं कि हमारे जीवन में जब भी कोई कठिनाई आती है तो उसका मकसद हमें परेशान करना या फिर हमें उदास करना नहीं होता बल्कि उसका असली लक्ष्य तो हमारे अंदर छुपी काबिलियत को निकालना है कि हम इस मुसीबत की घड़ी में कैसे अपने साहस से उस कठिनाइयों पर जीत हासिल करते हैं हमने इतनी बेहतरीन तरीके से मुसीबतों का सामना करना है कि आगे से मुसीबत से भी हमारे जीवन में आने से पहले एक बार तो जरूर सोचेंगे वह व्यक्ति तो दिमाग और अपने सांसे बहुत ही काबिल है इसलिए अगर आप विद्यार्थी हैं और मुसीबतों से घबरा रहे हैं तो एक बार इस मोटिवेशनल कोट्स को जरूर याद कर लेना

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

Inspirational Quotes in Hindi for Whatsapp Status
hindi Motivational Quotes for Students
जीवन में हमेशा अच्छे विचार रखनी चाहिए और ईश्वर से हमें ऐसा पूरी दुनिया के लोगों की सलामती की दुआ करनी चाहिए वही सच में एक नेक इंसान कहलाता है क्योंकि जब हम दूसरों को खुशियां देकर खुश होना सीखते हैं तो दुनिया में ऐसा कोई भी दुखी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसको किसी सहायता पड़ने पर मदद ना मिले हमारे इस मोटिवेशन कोट्स का यही मकसद है

खरीद पाऊं में खुशियां उदास चेहरे के लिए
मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ए खुदा

इसलिए आप अमीर और गरीब का भेदभाव मिटाकर प्रेम से रहें तथा जरूरत पड़ने पर अनजान व्यक्ति की सहायता करने के लिए भी तैयार हो जाएं तभी भारत एक खुशहाल देश बन पाएगा
Inspirational Quotes with Pictures in Hindi
hindi Motivational Quotes for Students
चाहे विद्यार्थी जीवन हो या फिर परिवारिक अपने जीवन में जब भी हम समस्याओं का सामना करते हैं तो अक्सर उनका समाधान ढूंढने के बजाय इन कठिनाइयों को हम किसी दूसरे की देन समझने लग जाते हैं हम एक दूसरे को दोषी ठहराने लग जाते हैं हम यह सोचने लग जाते हैं कि अगर वह वह वह काम नहीं करता तो यह नहीं होता ऐसा व्यक्ति कभी भी जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता जब तक हम अपने खुले दिमाग से अपनी परेशानी को नहीं समझेंगे तो हम उसका सही समाधान कर पाएंगे इसीलिए हमेशा अपने उम्र तथा अनुभव में बड़े व्यक्तियों की सलाह लें तथा अपने दोस्त से अच्छे तरीके से बात करके इसका समाधान निकालें क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को भविष्य में उस समस्या से मिलती-जुलती सलाह दे पाएंगे इसी बात पर हमारा यह मोटिवेशनल कोट्स आधारित है कि
जब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरे को मानते हैं
तब तक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को नहीं मिटा सकते हैं
इसलिए हमेशा साहस और दिमाग के साथ समस्याओं को समाधान करें ना कि दूसरों को ताने मारते हुए
What is Life मोटिवेशनल कोट्स in Hindi ? 
 मोटिवेशनल कोट्स जो हमारी मुश्किल हालात में हमें हौसला प्रदान करते हैं तथा भरोसा दिलाते हैं कि बुरा समय हमेशा बुरा नहीं रहेगा और अच्छा समय भी आएगा उन्हें हम लाइफ मोटिवेशनल कोट्स कहते हैं यह मोटिवेशनल कोट्स हर किसी के लिए सहायक सिद्ध होते हैं चाहे आप स्टूडेंट हो या फिर कोई बिजनेसमैन आप इनसे बहुत कुछ सीखेंगे और लगातार परिश्रम करेंगे 
 Is it free to use these हिन्दी कोट्स Images ?
 हाँ 100% यह उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है और यह हमेशा एक निःशुल्क वेबसाइट होने वाली है ताकि आपको उपयोग करने के लिए कुछ भी भुगतान न करना पड़े। 
Types of motivational images of Hindi quotes are available on our website 
We have almost all kinds of quotes or call it images of Hindi quotes, it’s hard to mention every hindi quotes name because it is not possible the reason is simple. We have a huge collection of motivational images of Hindi quotes and we update our website weekly so you will get always on new content on our web site. some example of these quotes are motivational quotes hindi, motivational quotes in hindi for students, motivational quotes about life in hindi. 
How to Use website? or images of Hindi motivational quotes 
 Using this Hindi motivational quotes website is the quite easy only thing you have to do that. Just click on any image on any Hindi motivational quotes which you like to copy, after that, it’s automatically going to show share button of whatsapp and Facebook then you can paste whenever you want to weather is a text message or Facebook comment, Twitter, Email reply anywhere.