प्रात काल की सुबह बेहद सुंदर होती है चारों तरफ सूरज के धीमी धीमी किरणें फैली होती है तथा पंछियों की चहचहाहट से है मानो एक मधुर संगीत बज रहा होता है और अगर हम अपनी चाहने वाले को एस्से मौके पर गुड मॉर्निंग शायरी का संदेश भेजें तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है उन्हें खुश करने का इसके लिए हम गुड मॉर्निंग कोट्स तथा शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि हमारे दोस्तों तथा हमसे प्यार करने वालों के लिए बहुत अच्छे साबित होगी तो हमारा रिश्ता मजबूत होगा हमने भी इस बात का ध्यान रखा है और बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी को इकट्ठा किया है तो बेझिझक इन्हें डाउनलोड कर अपने दोस्तों और चाहने वालों को व्हाट्सएप पर भेजें
गुड मॉर्निंग शायरी
प्रेमी के लिए छवियों के साथ नवीनतम रोमांटिक गुड मॉर्निंग हिंदी शायरी खोजें | गुड मॉर्निंग शायरी फ्रेंड एंड लव के लिए | दिल से गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari # 2
सुबह हुई और सारे फूल खिल गए,
पंछी चहचहाए और अपने सफर पर उड़ गए,
सूरज निकला और सारे तारे छिप गए,
क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari # 3
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे
सुप्रभात
Good Morning Shayari # 4
सुबह-सुबह उन्हें सताना अच्छा लगता है,सुबह-सुबह उन्हें नींद से उठाना अच्छा लगता है,मोबाइल उठाकर हमारे मैसिज पड़ लेना,सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग भेजना हमे अच्छा लगता है।गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari # 5
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम का कही नाम न हो…हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो
Good Morning Shayari #6
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
गुड मॉर्निंग
“जो पल पल जले वो रौशनी ”
“जो पल पल महके वो खुशबू ”
“जो पल पल धड़के वो दिल ”
“जो पल पल याद आये वो आप
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari with images
अगर सूरज न उगे तो सुबह नही होती,
अगर चाँद न दिखे तो चाँदनी रात नही होती,
बादल न बने तो बरसात नही होती,
और जब आपकी यादों का साथ न हो,
तो हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
सुप्रभात
हर फूल आपको अरमान दे हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है भगवान से की वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे
Good Morning Shayari #9
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं।
Good Morning Shayari # 10
पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
Good Morning Shayari # 11
आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
Good Morning Shayari # 12
दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं, कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है ।
Good Morning Shayari # 13
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
Good Morning Shayari # 14
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
Good Morning Shayari # 15
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है।
“है जिंदगी तो अपने है”
💐 सुप्रभात 💐
Good Morning Shayari for Love
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है..
आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो!
Good Morning Shayari # 16
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ
Good Morning Shayari # 17
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है। “है जिंदगी तो अपने है” 💐 सुप्रभात 💐
आज हमने सूरज की किरणों के साथ ये पैगाम भेजा है,
उनकी ज़िन्दगी में खुशियां हो, दुआओ में ये नाम भेजा है,
हमे वो बाहर आकर देखें हमने उन्हें गुड मॉर्निंग भेजा है।
Good Morning Shayari # 18
सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती, बादल के बिना बरसात नही होती, और आपकी याद के बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
Good Morning Shayari # 19
आपकी कदमो की आहट से सूरज निकलता है,
आपके जागने से फूल खिलता है,
अब ज्यादा मत सोइये उठ जाइये,
क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही ये दिन संभरता है।
सुप्रभात
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!
Good Morning Shayari #20
एक प्यारी सी लाइन उलटी या सीधी कैसे भी पढ़ो अच्छा लगता है। “है जिंदगी तो अपने है” 💐 सुप्रभात 💐
गुड मॉर्निंग
चाँद की चांदनी से मांगा है मैंने ये उजला सवेरा,
ऐ महकते फूलो मुझे देदो अपना रंग ये गहरा,
दुनिया की दौलत की मैं तलब नही करता,
मुझे तो सिर्फ हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
Good Morning Shayari #21
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
Good Morning Shayari #22
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
Good Morning Shayari #23
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
Good Morning Shayari #24
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो
फूलों ने कलियों ने अमृत का जाम भेजा है,
नील गगन से सूरज ने अपना सलाम भेजा है,
जरा अपना मोबाइल उठा कर तो देखिये,
हमने आपके लिए प्यार से गुड मॉर्निंग भेजा है।
Good Morning Shayari #25
वो करते हैं शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।
गुड मॉर्निंग
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये।
सुप्रभात
Romantic Good Morning Shayari (रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी)
ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।
Good Morning Shayari #26
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good Morning Shayari #27
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला, ना लोगो की परवाह ,ना दुनियाँ का झमेला, पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
Good Morning Shayari #28
दोस्तों उठो सूरज निकलने लगा है,
दोस्तों फूलों का बाग महकने लगा है,
दोस्तों अब नींद से जाग जाओ,
क्योंकि अब सपने सच करने का वक्त होने लगा है।
Good Morning Shayari #29
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
Good Morning Shayari #30
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना। ?
गुड मॉर्निंग
मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया
Good Morning Shayari #31
कोई है जो दुआ करता है
अपनों मे मुझे भी गिना करता है
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
सुप्रभात
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning Shayari #32
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….
Good Morning Shayari #33
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे..
सुप्रभात
ये सुबह आपके लिये इतनी खूबसूरत हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये,
जितनी खुशियां आज आपके आँचल में हैं,
आपका आने वाला कल उससे भी खूबसूरत हो जाये।
Good Morning Shayari #34
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
गुड मॉर्निंग
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती
कुछ यादों की कसक नहीं जाती
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।
Good Morning Shayari #35
“ये सूर्योदय आपके जीवन में लाखों ख़ुशियाँ और समृद्धि लाए यही मेरी कामना है।”
गुड मॉर्निंग
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये,
हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा,
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
Good Morning Shayari #36
तेरी ऊंगलियाँ मेरी ऊंगलियो से,
जब भी उलझने को मचलती हैं,
उस वक्त सारी परेशानियां मेरी,
खुद़-ब-खुद़ सुलझने को मचलती हैं।
Good Morning Shayari #37
उजला सवेरा हमेशा आपका साथ निभाये,
हर लम्हा हर दिन आपको खास बनाये,
हम दिल से दुआ करते हैं आपके लिये,
आप हर दिन सिर्फ खुशियां ही मनाये।
Good Morning Shayari #38
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं,
मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
आपसे मिल तो रोज सकते नहीं,
पर सूरज की पहली किरण से मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है
गुड मॉर्निंग
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
Good Morning Shayari #39
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
सुप्रभात
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले,
इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले।
सुप्रभात
प्यार से चाहे अरमान मांग लो,
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो.
तमन्ना ये है की न देना कभी धोखा
फिर हसकर चाहे मेरी जान माँग लो.
Good Morning Shayari #40
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.
Good Morning Shayari #41
अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…
सुप्रभात
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे.
Good Morning Shayari #42
बहारों में भी आज फिर क्या रँग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
गुड मॉर्निंग
दुआ का रंग नहीं होता मगर ये रंग ले आती है… सुप्रभात…